बदलते मौसम में त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए अपनाएं ये उपाय
बदलते मौसम के साथ त्वचा की जरूरतें भी बदलती रहती है, त्वचा की देखभाल भी उसी हिसाब से करनी चाहिए।
Photo: istock
बदलते मौसम में चेहरे पर दाने, फोड़े-फुंसी और पिंपल्स की समस्या बढ़ जाती है।
Photo: istock
त्वचा को पूरे दिन हाइड्रेटेड रखने के लिए 10 से 12 गिलास पानी पिएं।
Photo: istock
रात को सोने से पहले त्वचा को अच्छी तरह से साफ करके टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करें।
Photo: istock
त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए सबसे जरूरी है भारी मेकअप से दूर रहें।
Photo: istock
त्वचा को तरोताजा बनाए रखने के लिए हमेशा अपना चेहरा धोने की आदत डालें।
Photo: istock
बाहर जाएं तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें, यह अल्ट्रावायलेट विकिरण के दुष्प्रभाव से बचाता है।
Photo: istock
चेहरे की गंदगी हटाने के लिए हफ्ते में दो से तीन बार स्क्रब का इस्तेमाल करें।
Photo: istock
दूध, शहद और दलिया जैसी रसोई सामग्री से बना फेस पैक का इस्तेमाल करें।
Photo: istock
आप फलों के फेस पैक का भी उपयोग कर सकते हैं।
Photo: istock
Disclaimer: इस लेख में बताए गए तरीके, विधि और सुझावों को लागू करने से पहले कृपया डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
Photo: istock
Watch More Story