WhatsApp का जबरदस्त फीचर, वीडियो कॉल के दौरान कर पाएंगे स्क्रीन शेयर

WhatsApp के इस फीचर का नाम Video Call Screen Sharing है। ये बिलकुल Teams, Zoom ऐप की तरह काम करेगा।

Photo: Social Media

अगर आपको वीडियो कॉल- मीटिंग के दौरान स्क्रीन शेयर करनी है, तो आप आसानी से किसी के भी साथ Screen Share कर सकते हैं।

Photo: Social Media

इसके लिए वहां पर एक ऑप्शन उपलब्ध है, साथ ही ऐप में LandScape Mode भी मिलेगा।

Photo: Social Media

स्क्रीन शेयरिंग फीचर के साथ दरअसल WhatsApp ने डॉक्यूमेंट्स, प्रेजेंटेशन और बहुत कुछ के लिए इस प्लेटफॉर्म पर दरवाजा खोल दिया है।

Photo: Social Media

यूजर जब चाहे तब स्क्रीन पर कंटेंट शेयरिंग करना बंद कर सकता है।

Photo: Social Media

WhatsApp पर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने के लिए सबसे पहले WhatsApp ऐप को ओपन करें।

Photo: Social Media

वीडियो कॉल में आपको स्क्रीन के नीचे स्क्रीन-शेयरिंग आइकन दिखेगा। अब अपने कॉन्टेक्ट के साथ वीडियो कॉल करना शुरू करें।

Photo: Social Media

अब आप स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं को कंफर्म करें, स्क्रीन शेयर हो जाएगी।

Photo: Social Media

Photo: Social Media