टोयोटा ने लॉन्च किया MPV का लिमिटेड एडिशन, जानें क्या हैं फीचर्स ?
इसके हाइलाइट्स में फ्रंट ग्रिल पर क्रोम गार्निश और फ्रंट व रियर दोनों बंपर पर सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट शामिल हैं।
Photo: Twitter
इंटीरियर में मानक के रूप में सॉफ्ट-टच चेस्टनट ब्राउन-फिनिश डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स हैं।
Photo: Twitter
इसके अलावा, ब्लैक और ब्राउन डुअल-टोन सीट अपहोल्स्ट्री और पावर विंडो कंट्रोल के चारों ओर फॉक्स वुड ट्रिम स्टैंडर्ड के तौर पर दिए गए हैं।
Photo: Twitter
Hycross GX Limited वेरिएंट को 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है।
Photo: Twitter
यह इंजन 172 bhp की मैक्सिमम पावर और 205 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
Photo: Twitter
इस वेरिएंट के साथ कंपनी CVT गियरबॉक्स यूनिट ऑफर की इस MPV को दमदार Hybrid Engine में भी पेश किया गया है।
Photo: Twitter
Innova High Cross में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हवादार फ्रंट सीटें मिलती हैं।
Photo: Twitter
इस MPV में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Photo: Twitter
इसके सुरक्षा फीचर्स में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, वाहन स्थिरता नियंत्रण , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।