By - Priya Jais
Image Source: ANI
दलीप ट्रॉफी के साथ भारतीय डोमेस्टिक सीजन का आगाज होने जा रहा है।
दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज 5 सितंबर से होगा जिसका 22 सितंबर को समापन होगा।
इस बार BCCI ने कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया है जिसके कारण वे दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे।
बता दें कि, दलीप ट्रॉफी के पहले दौर में चोटिल होने के कारण सूर्यकुमार यादव बाहर हो गए है।
इस बार विराट कोहली दलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद से रोहित शर्मा मैदान पर नहीं दिखे है। अब दलीप ट्रॉफी के लिए BCCI ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है।
अक्टूबर 2018 में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ भी दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे।
रवि अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप पर हैं। लेकिन इस बार ये ऑफ स्पिनर दलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होगे।
दलीप ट्रॉफी के लिए रवीन्द्र जडेजा को चुना गया था। वह इंडिया-बी टीम का हिस्सा थे, लेकिन यह ऑलराउंडर भी दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे।