By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
गर्मियों में बच्चों के स्कूल की छुट्टियां हो जाती हैं और ऐसे में परिवार के साथ कुछ ठंडी जगहों पर वेकेशन मनाया जा सकता है।
Image Source:Freepik
उत्तराखंड का नैनीताल पर्यटकों की फेवरेट डेस्टिनेशन है जहां पर परिवार या पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं।
Image Source: :Freepik
गर्मियों में हिमाचल प्रदेश के इस सुंदर हिल स्टेशन की सैर अवश्य करें। यहां पर गढ़ी मंदिर, विक्टोरिया हॉल देखने लायक जगह हैं।
Image Source: :Freepik
हिमाचल प्रदेश में मनाली बीस नदी के किनारे बसा हुआ है जो एडवेंचर एक्टिविटी के लिए काफी मशहूर है।
Image Source: :Freepik
उत्तराखंड का औली काफी प्यारा हिल स्टेशन है जो हिमालय के अद्भुत नजारों को पेश करता है।
Image Source: :Freepik
उत्तराखंड में बसा यह छोटा सा स्वर्ग हिल क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर कई मशहूर टूरिस्ट स्पॉट हैं।
Image Source: :Freepik
पश्चिम बंगाल के खूबसूरत हिल स्टेशन में दार्जिलिंग का नाम शामिल है। यहां पर चाय के बागान और हिमालय के नजारे देख सकते हैं।
Image Source: :Freepik
लेह लद्दाख बहुत ही अद्भुत जगह है जहां पर आपको शांत वातावरण महसूस होगा। इस जगह की खूबसूरती सबसे निराली है।
Image Source: :Freepik