हर चार सेकेंड में एक जान ले लेता है तंबाखू, ना पीने वाले भी हो रहे हैं शिकार
भारत में कैंसर से 100 रोगियों में से 40 तंबाकू के कारण मृत्यु होती है।
Photo: istock
लगभग 95 प्रतिशत मुंह के कैंसर तंबाकू के सेवन करने वाले व्यक्तियों में होते हैं।
Photo: istock
धूम्रपान की वजह से मरने वालों में 13 लाख लोग वे हैं, जो इसके कारण पैदा हुए धुएं का शिकार बन जाते हैं।
Photo: istock
ये ऐसे निर्दोष लोग हैं जो स्वयं इन उत्पादों का उपयोग न करने के बावजूद अप्रत्यक्ष रूप से इससे पैदा हुए धुंए में सांस लेने को मजबूर हैं।
Photo: istock
WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के करीब आधे बच्चे तंबाकू के चलते प्रदूषण युक्त हवा में सांस ले रहे हैं।
Photo: istock
हर साल तंबाकू के धुएं के संपर्क में आने से करीब 51 हजार बच्चों की मौत हो जाती है।
Photo: istock
WHO की रिपोर्ट के अनुसार हर साल लगभग नौ लाख भारतीय तंबाकू के सेवन से मरते हैं जो कि क्षय रोग, एड्स और मलेरिया से होने वाली मौतों से अधिक हैं।
Photo: istock
आंकड़ों के मुताबिक तंबाकू से मरने वालों की पिछले तीन दशकों में 58.9 फीसदी का इजाफा हुआ है।
Photo: istock
WHO के मुताबिक, भारत में हर साल होने वाली साढ़े तरह लाख मौतों के लिए तंबाकू जिम्मेदार है।
Photo: istock
ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सरकार से बच्चों और युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए स्कूलों में धूम्रपान और 'वेपिंग' पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है।
Photo: istock
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, स्कूलों को तंबाकू और निकोटीन मुक्त रखने से इसे रोकने में मदद मिल सकती है।
Photo: istock
यदि सरकार इसकी बिक्री में रोकधाम के लिए कठोर कदम नहीं उठायेगी तो आने वाले समय में नशा करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जाएगी और इससे होने वाली मौतों को रोकना मुश्किल होगा।