शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए डाइट प्लान में शामिल करें मखाना
मखाने में एंटीऑक्सीडेंट के अलावा कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और फास्फोरस पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है जो डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद करता है।
Photo: istock
डायबिटीज के मरीज मखाने को भूनकर भी खा सकते हैं।
Photo: istock
मखाने को भूनकर आटा पीसकर उसकी रोटी बनाकर खा सकते हैं।
Photo: istock
मखाना फाइबर का बहुत अच्छा स्रोत माना जाता है।
Photo: istock
फाइबर से भरपूर मखाना ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखता है।
Photo: istock
इसके सेवन से शरीर में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा संतुलित रहती है।
Photo: istock
डायबिटीज के मरीज मखाने की खीर बनाकर खासकते हैं।
Photo: istock
मखाने को मिल्कशेक में मिलाकर सेवन करने से ब्लड शुगर नियंत्रित रहेगा।
Photo: istock
मखाने का सेवन करने से वजन कम करने में मदद मिलती है।
Photo: istock
डाइटिंग करने वालों के लिए मखाना एक बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक नाश्ता है।
Photo: istock
ज्यादातर लोग व्रत या त्योहारों के दौरान मखाने का सेवन करते हैं।
Photo: istock
Disclaimer: यहां दी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य सूचना उद्देश्यों के लिए हैं। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।