बाथरूम की गंदी बदबू को इन नुस्खों से आसानी से करें दूर
Written By
: Preeti Sharma
Source
: Freepik
बाथरूम साफ करने के बाद भी कई बार गंदी बदबू परेशान करती है। जिसकी वजह से अक्सर लोग परेशान रहते हैं।
बाथरूम की सफाई
बाथरूम की बदबू का दूर करने के लिए ओडोनिल, स्प्रे आदि कई चीजें आती हैं जो काफी मददगार साबित होती हैं।
गंदगी बदबू
इस तरह की बदबू को दूर करने के लिए बाजार के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जगह घरेलू उपाय आजमा सकते हैं।
घरेलू तरीके
नींबू का रस प्राकृतिक रूप से खुशबू देता है और साथ ही बैक्टीरिया मारने का भी काम करता है। इससे गंदगी बदबू भी नहीं आती है।
नींबू का रस
बेकिंग सोडा और विनेगर से बाथरूम की बदबू को दूर किया जा सकता है। यह सिंक और फ्लोर पर डालकर अच्छे से साफ करें।
बेकिंग सोडा विनेगर
यह प्राकृतिक एंटीसेप्टिक होता है जो बाथरूम की गंदगी को दूर करने में मदद करता है। इसे आप स्पे बोतल से बाथरूम में सफाई कर सकते हैं।
एप्पल साइडर विनेगर
एक कप पानी में कुछ बूंदे लैवेंडर ऑयल की डालें और इसे स्प्रे बोतल से बाथरूम में इस्तेमाल करें। जिससे बदबू चली जाएगी।
लैवेंडर ऑयल
बाथरूम की रोजाना सफाई करनी जरूरी होती है। इससे बैक्टीरिया और गंदगी का जमाव नहीं होता है और बदबू नहीं आती है।
नियमित सफाई
अनन्या पांडे से सुहाना खान तक जानें कितने पढ़े हैं Starkids