मदर्स डे पर मां को स्पेशल फील कराने के बेहतरीन टिप्स

29th April 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

मां एक शब्द नहीं है बल्कि एक अहसास है। उनके होने से जीवन में खुशियां और प्यार दोनों बना रहता है।

मां

Image Source:Freepik

इस साल मदर्स डे 11 मई रविवार को मनाया जाएगा। हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।

कब है मदर्स डे

Image Source: :Freepik

इस खास दिन मां को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ यूनिक और मजेदार चीजें की जा सकती हैं।

स्पेशल डे

Image Source: :Freepik

सुबह का समय बहुत ही खास होता है। ऐसे में मां को मदर्स डे विश करते हुए उन्हें फूल दे सकते हैं।

दिन की शुरुआत

Image Source: :Freepik

इस खास दिन मां को स्पेशल फील कराने के लिए उनके रूम को डेकोरेट कर सकते हैं। जिसमें उनकी पुरानी तस्वीरें हों।

मां का रूम सजाएं

Image Source: :Freepik

मां के लिए उनकी पसंद या जरूरत का कोई गिफ्ट दिया जा सकता है। यह उन्हें काफी पसंद आएगा।

गिफ्ट

Image Source: :Freepik

इस दिन को मां को सरप्राइज देना है तो उन्हें पिकनिक या किसी बेहतरीन जगह पर आउटिंग के लिए ले जा सकते हैं।

मां के साथ आउटिंग

Image Source: :Freepik

मां दिनभर काम में व्यस्त रहती है ऐसे में उनके साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। यह बेस्ट गिफ्ट होगा।

समय बिताएं

Image Source: :Freepik