सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के आसान टिप्स

13 Dec 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

सर्दियों में गर्म कपड़ों के साथ फैशन आपकी पर्सनैलिटी और कॉन्फिडेंस को बढ़ाती है।

विंटर

All Source: Freepik

जेन जी की तरह सर्दियों में फैशन कम्फर्ट, क्रिएटिव लेयरिंग और बोल्ड एक्सेसरीज का कॉम्बो बनाएं।

कॉम्बो

अपने आउटफिट को बोरिंग और डल होने से बचाने के लिए कलर का चुनाव अच्छे से करें।

कलरफुल कपड़े

सर्दियों में ओवरसाइज्ड जैकेट्स पहनना युवाओं में काफी बढ़ गया है।

जैकेट्स

कोरियन ड्रामा का असर फैशन पर दिख रहा है जहां लोग हल्के और सॉफ्ट मफ्लर पसंद कर रहे हैं।

मफ्लर

सर्दियों में कानों को ठंड से बचाने के लिए इयर वॉर्मर भी विंटर किट का हिस्सा बन चुका है।

ठंड से बचना

सर्दियों में आप ब्लैक लुक को अपना सकते हैं जो काफी अट्रैक्टिव लगता है।

ब्लैक लुक

बोल्ड कलर के आउटफिट को कैरी करके सर्दियों में स्टाइलिश दिख सकते हैं।

गोकर्ण

दिन में कितने घंटे सोती है बिल्ली