आरसीबी के खिलाड़ी Tim David के नाम दर्ज हुआ ये धमाकेदार रिकॉर्ड

Written By: Preeti Sharma

Source: Instagram

आईपीएल में 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें टीम डेविड के नाम की चर्चा जोरों पर है।

आरसीबी मैच

इस मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा लेकिन निचले क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज टीम डेविड का प्रदर्शन शानदार रहा।

टीम डेविड

मैच के दौरान टीम सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने अर्धशतक जड़ा। जिसके साथ उन्होंने अपने नाम रिकॉर्ड भी दर्ज किया।

अर्धशतक

आरसीबी की तरफ से सातवें नंबर या उससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले टीम दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

बनाया रिकॉर्ड

टीम डेविड से पहले दिनेश कार्तिक ने निचले क्रम में शतक लगाया था। उन्होंने साल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह कारनामा किया था।

दिनेश कार्तिक

टीम ने 192.31 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 50 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। यह उनका पहला आईपीएल शतक था।

शानदार पारी

टीम डेविड मैच हारने के बाद आरसीबी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।

मैन ऑफ द मैच

मैच में आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए जिसको पंजाब की टीम ने आसानी से भेद दिया। लेकिन डेविड की पारी को सराहा गया।

किसने जीता मैच