सुई में धागा डालने के वायरल हैक आएंगे काम

19 Dec 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

सोशल मीडिया पर सुई डालने का नया तरीका काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हैक

All Source: Freepik

इसके लिए सबसे पहले अपनी हथेली को सीधा फैलाएं और उस पर सुई के छेद को रखें।

कैसे डालें

धागे को सुई के छेद के ठीक ऊपर रखें और सुई को तेजी से आगे पीछे रगड़ें।

सुई को घुमाएं

इस तरह घर्षण की वजह से धागा अपने आप लूप बनकर सुई के छेद के अंदर चला जाएगा।

काम होगा आसान

अगर आगे का सिरा बार-बार फैल रहा है तो धागे के किनारे पर नेल पेंट लगा दें।

नेल पेंट

इससे धागा कड़क हो जाएगा और बिना मुड़े सुई के छेद से आसानी से चला जाएगा।

आसान तरीका

पुराने टूथब्रश के ब्रिसल्स पर धागे को सीधा रखें और सुई के छेद को धोगे के ऊपर जोर से दबाएं।

टूथब्रश

ब्रश के ब्रिसल्स धागे को आगे धकेलकर सुई के छेद के पार ले जाएंगे।

कैसे करें

इस बीच से करें अपने दिन की परफेक्ट शुरुआत