गांजा पीकर योगा करती है ये महिला! नशे से मानसिक शांति और रोमांस का देती है ज्ञान

योग व्यक्ति के शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने का बेहद कारगर तरीका है, लेकिन दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग इसे अपने हिसाब से अपनाने लगे हैं।

Photo: Social Media

किसी ने इसे 'बीयर योगा' का नाम दिया है, तो किसी ने इसे 'हॉट योगा' कहा है, लेकिन अमेरिका की एक योग टीचर ने इसे 'गांजा योग' बना दिया है, जिसे लोग बड़े मजे से करते हैं।

Photo: Social Media

साल 2009 में कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में रहने वाली डी डसॉल्ट नाम की महिला ने गांजा योग की शुरुआत की थी।

Photo: Social Media

उस समय राज्य में गांजा अवैध था, लेकिन अब यह लीगल हो गया है और डसॉल्ट का ये योगा काफी लोकप्रिय हो गया है।

Photo: Social Media

इस योग में लोग योगा करने से पहले और योग के दौरान सिगरेट के रूप में गांजा पीते हैं और उसी अवस्था में आसन भी करते हैं।

Photo: Social Media

ऐसे में व्यक्ति का मन और शरीर काफी हल्का हो जाता है और उसके मन से सारी चिंताएं और स्ट्रेस दूर हो जाता है।

Photo: Social Media

डसॉल्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि गांजे के कई फायदे हैं, विशेष रूप से इसमें अद्भुत दर्द-निवारक लाभ और चिंता-विरोधी, अवसाद-विरोधी लाभ हो सकते हैं।

Photo: Social Media

डसॉल्ट के मुताबिक, गांजा माइग्रेन को खत्म करती है और योग करने की क्षमता भी बढ़ती है।

Photo: Social Media

आपको बता दें कि डसॉल्ट सिर्फ एक योग प्रशिक्षक नहीं है। वह एक रिलेशनशिप रिकवरी कोच भी हैं जो लोगों को शारीरिक संबंध और आध्यात्मिकता के बीच संबंध बनाने में मदद करती हैं।

Photo: Social Media

अब वह गांजा और योग को एक साथ मिलाने वाली पहली योगा ट्रेनर बन गई हैं। डसॉल्ट ने स्वामी सत्यानंद सरस्वती से योग सीखा।

Photo: Social Media

डसॉल्ट का मानना है कि योग हर शरीर के लिए है, चाहे उसका आकार, उम्र और लिंग कुछ भी हो।

Photo: Social Media