भारत के इस गांव को कहा जाता है मिनी ब्राजील, जानिए वजह

Written By: Preeti Sharma

Source: Freepik

भारत में कई गांव है जिनकी ऐतिहासिकता और खासियत उन्हें सबसे अलग बनाती है। उनकी अपनी पहचान है।

अनोखा गांव

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का एक गांव ऐसा भी है जिसे मिनी ब्राजील भी कहा जाता है। इसके पीछे दिलचस्प वजह है।

मिनी ब्राजील

यह अनोखा गांव मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में स्थित है। इसका नाम विचारपुर है। यहां पर लोग फुटबॉल प्रेमी हैं।

कहां है गांव

दरअसल इस गांव को फुटबॉल के उभरते सितारों का गढ़ कहा जाता है। जिसकी वजह से इसका नाम मिनी ब्राजील रखा गया।

उभरते सितारे

इस गांव में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जा चुके हैं। उन्होंने यहां के बच्चों के साथ समय भी बिताया है।

पीएम मोदी

यहां पर कोच रईस अहमद ने युवाओं के टैलेंट को पहचाना और उन्हें फुटबॉल खेलना सिखाया। जिसकी वजह से लोग पहचान बना पाए।

कोच रईस अहमद

बता दें कि विचारपुर गांव से करीब 40 नेशनल और स्टेट लेवल के प्लेयर निकल चुके हैं। यहां आसपास करीब 1200 फुटबॉल क्लब हैं।

नेशनल लेवल प्लेयर

शहडोल जिला और विचारपुर गांव इस वक्त फुटबॉल की नर्सरी बन चुका है। यहां पर फुटबॉल का बहुत क्रेज है।

फुटबॉल हब