9 करोड़ रुपए प्रति किलो बिकती है ये चायपत्ती, जानिए क्या है इसमें खास

'दाहुंग पाओ' नाम की चाय की पत्ती को दुनिया की सबसे महंगी चाय की पत्ती कहा जाता है।

Caption: Social Media

इस चाय को पीने के लिए बहुत से लोग लाखों रुपये देने के लिए तैयार रहते हैं।

Caption: Social Media

इस चायपत्ती के महंगे होने का कारण यह है कि इस चाय पत्ती का पौधा दुर्लभ होता है और इसे विशेष देखभाल की जरूरत होती है।

Caption: Social Media

यह चाय चीन के फुजियान प्रांत के वुई पहाड़ों में उगाई जाने वाली दुनिया की सबसे महंगी चाय है और इसकी दुर्लभता के लिए इसे राष्ट्रीय खजाना तक घोषित किया जा चुका है।

Caption: Social Media

इसकी कीमत की बात करें तो करीब 1.2 मिलियन डॉलर प्रति किलोग्राम है। यानी 9 करोड़ रुपये से ज्यादा।

Caption: Social Media

चीन में लोगों का कहना है कि 'दाहुंग पाओ' चाय बहुत सी बीमारियां दूर हो जाती हैं। 

Caption: Social Media

स्वास्थ्य के लिए ये चायपत्ती काफी लाभदायक होती है। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते इसे जीवनदायिनी भी कहा जाता है।

Caption: Social Media

कहा जाता है कि इस चाय की पत्ती को बकरी के दूध से धोया जाता है और फिर उसे पकाकर सूखने के लिए रख दिया जाता है और इस पूरी प्रक्रिया में अस्सी साल लग जाते हैं।

Caption: Social Media

फिलहाल पूरी दुनिया में इस चाय के सिर्फ छह पौधे बचे हैं और इस चाय को खरीदना भी सब के बस की बात नहीं है।

Caption: Social Media

चीन के बाहर भी इस चाय की पत्ती की बहुत मांग है और कई बार इसे चीन के बाहर भी बोने की कोशिश की जा चुकी है। लेकिन कभी कोई सफल नहीं हो सका।

Caption: Social Media