By - Shiwani Mishra
Image Source: Instagram
इस चुनाव के बाद एक सीरीज जो सुर्खियों में आ गई है। करीब 11 साल पुरानी इस सीरीज में अमेरिकी चुनाव की हकीकत को बयां किया गया है।
सिनेमा ने भी पर्दे पर कई कहानियों से जरिए इसे बखूबी पेश किया है, लेकिन क्या आप उस सीरीज के बारे में जानते हैं।
जो अमेरिकी राष्ट्रपति चु्नाव की हकीकत का बयां करती है। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद इसकी खूब चर्चाएं हो रही हैं।
ये वो सीरीज है, जिसने नेटफ्लिक्स को किंग बनाया हम बात कर रहे हैं साल 2013 आई सीरीज House Of Cards की।
इस सीरीज में अमेरिकी राजनीति की सच्चाई को बयां किया गया है।
इस सीरीज में ऑस्कर विनर एक्टर केविन स्पेसी ने फ्रेंक अंडरवुड नाम का लीड किरदार निभाया था।
सीरीज में मिचेल गिल और रोबिन राइट सहित कई दिग्गज एक्टर्स ने काम किया है।