By - Shiwani Mishra

Image Source: Instagram

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के बिग बॉस बन गए हैं। पूरी दुनिया  उनकी इस जीत पर बातें कर रही हैं, कोई जश्न मना रहे है।

इस चुनाव के बाद एक सीरीज जो सुर्खियों में आ गई है। करीब 11 साल पुरानी इस सीरीज में अमेरिकी चुनाव की हकीकत को बयां किया गया है।

हकीकत

सिनेमा ने भी पर्दे पर कई कहानियों से जरिए इसे बखूबी पेश किया है, लेकिन क्या आप उस सीरीज के बारे में जानते हैं।

सिनेमा

जो अमेरिकी राष्ट्रपति चु्नाव की हकीकत का बयां करती है। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद इसकी खूब चर्चाएं हो रही हैं।

डोनाल्ड ट्रंप

ये वो सीरीज है, जिसने नेटफ्लिक्स को किंग बनाया हम बात कर रहे हैं साल 2013 आई सीरीज House Of Cards की। 

नेटफ्लिक्स

इस सीरीज में अमेरिकी राजनीति की सच्चाई को बयां किया गया है।   

राजनीति

इस सीरीज में ऑस्कर विनर एक्टर केविन स्पेसी ने फ्रेंक अंडरवुड नाम का लीड किरदार निभाया था।

ऑस्कर विनर

सीरीज में मिचेल गिल और रोबिन राइट सहित कई दिग्गज एक्टर्स ने काम किया है।

दिग्गज एक्टर्स