3 घंटे चार्ज में 200 किमी तक चलता है यह स्कूटर, जानें इसकी खासियत!

इसी साल मई में मध्य प्रदेश बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने देश में अपने नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Enigma Ambier N8 को लॉन्च किया।

Photo: Social Media

Enigma Crink V1 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर 72V वैरिएंट में उपलब्ध है और रेट्रो स्टाइल के साथ आता है।

Photo: Social Media

हाई स्पीड वाले इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 45-50 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Photo: Social Media

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत कम कीमत और अधिक रेंज है।

Photo: Social Media

 कंपनी के मुताबिक, इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर यह 200 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।

Photo: Social Media

Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 1500 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है।

Photo: Social Media

स्कूटर को पावर देने के लिए लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

Photo: Social Media

10-एमपी सॉकेट के जरिए इसका चार्जिंग का समय 3.5 घंटे है। स्कूटर की पेलोड कैपेसिटी 200 किलो हो जो सेगमेंट के हिसाब से काफी बेहतर है।

Photo: Social Media