By - Simran Singh

Image Source: Freepik

बाल

बालों को घने, चमकदार और लंबा बनाना चाहती हैं 

इन उपायों को आप अपने घर में आसानी से कर सकती हैं। 

उपाय

मेथी-प्याज से बना तेल बालों को घना और चमकदार बनाता है।

मेथी-प्याज का तेल

इसके लिए मेथी दाने, सरसों का तेल, और एक छोटे से प्याज को लें।

सामग्री

थोड़ी सी मेथी को रात भर पानी में डालकर रख दें। 

मेथी पानी में

अगली सुबह एक प्याज को अच्छे से काट लें और पानी में भिगोई मेथी को कटे हुए प्याज के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। 

पेस्ट बनाए

पेस्ट को 10-15 मिनट सरसों के तेल में उबालें।

तेल में उबाले

हफ्ते में 2 से 3 बार इस तेल को बालों में लगाने से आपके बाल लंबे, घने और मजबूत होंगे

हफ्ते में इस्तेमाल

ऐसी दिखती है दुनिया की सबसे जहरीली मछली