By - Simran Singh

Image Source: Freepik

Reliance Jio का यह प्लान देगा 2 साल के लिए YouTube प्रीमियम

Jio यूजर्स अब रिलायंस जियो से YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी फ्री में पा सकते हैं।

Jio

यह सब्सक्रिप्शन चुनिंदा JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स को दो साल की वैलिडिटी का फायदा देने वाला है।

चुनिंदा यूजर्स

JioFiber और JioAirFiber के कई प्लान में आपको फ्री प्रीमियम YouTube सब्सक्रिप्शन मिलता है।

फ्री प्रीमियम

कंपनी के 888 रुपये, 1,499 रुपये, 2,499 रुपये, 3,499 रुपये और 1,199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में आपको यह फायदा मिलता है।

ऑफर

इन प्लान में आपको YouTube प्रीमियम ऑफर फ्री में मिलेंगे।

एड फ्री कंटेंट

1549 रुपये वाले प्लान में आपको Jio Cinema, Netflix और Amazon Prime मिलता है, इसमें अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉलिंग भी है।

JioPlus प्लान

इन प्लान का फायदा सिर्फ चुनिंदा Jio AirFiber और Jio Fiber यूजर्स को ही मिलेगा।

पोस्टपेड प्लान