By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

भारत की इस जगह को कहते हैं मिनी नेपाल ऑफ इंडिया

भारत के राज्य पश्चिम बंगाल में घूमने के लिए हावड़ा, दार्जिलिंग, सुंदरवन आदि कई जगह हैं।

पश्चिम बंगाल

जहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।

पर्यटक

पश्चिम बंगाल के गोरुबथान एक ऐसी अद्भुत जगह है जिसके बारे में कम लोग जानते हैं।

गोरुबथान

कलिम्पोंग जिले में स्थित गोरुबथान एक खूबसूरत और शांत गांव हैं जो घूमने के लिए बेस्ट है।

खूबसूरत गांव

इस खूबसूरत गांव को मिनी नेपाल ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है।

मिनी नेपाल

इस गांव के चारों ओर आपको हरियाली और नेपाली संस्कृति देखने को मिलेगी।

हरियाली

इस गांव में आपको बादलों से ढके हुए पहाड़, घने जंगल, झील, नदियां आदि मिलेंगी।

नदी और झील

गोरुबथान अपनी खूबसूरती की वजह से जाना जाता है। जिसे आप भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

करें एक्सप्लोर

गोवा के पास इन खूबसूरत हिल स्टेशन के करें दीदार