Image Source: Social Media
By - Simran Singh
रहस्यों से घिरे पॉइंट नीमो पर इंसान और जीव-जंतु नहीं रहते।
पॉइंट नीमो दक्षिण प्रशांत महासागर में न्यूजीलैंड और चिली के बीच समुद्र में है।
ये आइलैंड या भूमि नहीं बल्कि समुद्र का हिस्सा है।
जमीन से 2,688 किलोमीटर दूर समुद्र का बिंदु बेहद दुर्गम है।
ये जगह अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से 415 किलोमीटर दूर है।
नॉर्थ यॉर्कशायर के 62 साल के क्रिस ब्राउन और उनके 30 साल के बेटे यहां जाने वाले इंसान हैं।