Image Source: Social Media

By - Simran Singh

पॉइंट नीमो धरती की सबसे सुनसान जगह है।

पॉइंट नीमो

रहस्यों से घिरे पॉइंट नीमो पर इंसान और जीव-जंतु नहीं रहते।

नहीं रहता कोई

पॉइंट नीमो दक्षिण प्रशांत महासागर में न्यूजीलैंड और चिली के बीच समुद्र में है।

कहां है जगह

ये आइलैंड या भूमि नहीं बल्कि समुद्र का हिस्सा है।

समुद्र का हिस्सा

जमीन से 2,688 किलोमीटर दूर समुद्र का बिंदु बेहद दुर्गम है।

इतनी है दूरी

ये जगह अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से 415 किलोमीटर दूर है। 

स्पेस के पास

नॉर्थ यॉर्कशायर के 62 साल के क्रिस ब्राउन और उनके 30 साल के बेटे यहां जाने वाले इंसान हैं।

इंसान

नवरात्रि में सगाई करना होता है शुभ, जानें खास वजह