किचन का ये मसाला बनाएगा धनवान

By - Simran Singh

Image Source:- Freepik

हल्दी न सिर्फ सेहत-सौंदर्य के लिए लेकिन किस्मत को चमकाने का काम भी करती है।

हल्दी

ज्योतिष शास्त्र में हल्दी के कुछ खास चमत्कारिक उपाय बताए गए हैं।

उपाय

घर के क्लेश को बाहर की दीवार पर हल्दी को रेखा हटाया जा सकता है।

लड़ाई और क्लेश

बुधवार के दिन हल्दी की पांच साबुत गांठ और एक रुपये का सिक्का पीले रंग के कपड़े में बांध दें, इसे घर के मंदिर में रखें, उसके बाद सुबह उस कपड़े को अपनी तिजोरी में रख लें।

अर्थिक मजबूती

बुधवार के दिन बिजनेस मीटिंग या इंटरव्यू के लिए जाते समय हल्दी का तिलक मस्तक पर लगाए।

हल्दी का तिलक

गुरुवार के दिन केले की जड़ पर थोड़ी सी हल्दी छिड़क दें। इस उपाय को करने से बहुत लाभ होता है।

काम में रुकावट

गुरुवार के दिन हल्दी का दान करने से कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है और मनचाहे वर मिलता है।

मनचाहा वर