ये है दुनिया की रहस्यमयी चट्टान, हर 30 साल में देती है अंडे
यह चट्टान चीन के दक्षिण-पश्चिम में गिझोउ प्रांत में स्थित है, जो हर तीस साल में एक बार अंडे देती है।
Photo: Social Media
इस चट्टान को ‘चन दन या' के नाम से जाना जाता है, जिसका हिंदी मतलब होता है- 'अंडे देने वाला पत्थर।' यह काले रंग की चट्टान है, जो पूरी दुनिया के लिए एक रहस्य बनी हुई है।
Photo: Social Media
इस चट्टान के अंडे बहुत अजीब होते हैं। पहले तो ये चिकने अंडे एक कवच में होते हैं, जिनको चट्टान सेती है। फिर कुछ दिन बाद ये अंडे सतह पर गिर जाते हैं।
Photo: Social Media
स्थानीय लोग चट्टान से निकलने वाले इन अंडों को खुशी का प्रतीक मानते हैं। जब ये अंडे जमीन पर गिरते हैं, तो गांव वाले इन्हें अपने घर ले जाते हैं।
Photo: Social Media
अंडे की इस पूरी प्रक्रिया को समझने और रहस्य सुलझाने में वैज्ञानिक सालों से लगे हैं, लेकिन अभी तक किसी को सफलता नहीं मिली है।
Photo: Social Media
भूवैज्ञानिक बताते हैं कि यह चट्टान 500 मिलियन वर्ष पुरानी है। वैज्ञानिकों ने इसे कैंब्रियन काल का माना है।
Photo: Social Media
चट्टान की ऊंचाई लगभग 19 फीट है और यह 65 फीट लंबी है। अंडे चट्टान के अंदर पैदा होते हैं और तीस साल में अपने आप गिर जाते हैं।
Photo: Social Media
अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस चट्टान पर ये एकदम अंडाकार और चिकनी आकृतियां बनती कैसे हैं?