ये है 'नर्क का द्वार', पिछले पांच दशकों से लगातार जल रही है आग
तुर्कमेनिस्तान में एक विशालकाय ज्वालामुखी क्रेटर है, जिसे धरती पर 'नर्क का द्वार' कहा जाता है।
Photo: Social Media
यहां पांच दशक से भी अधिक समय से लगातार आग लग रही है।
Photo: Social Media
इसका आकार इतना बड़ा है कि इसमें एक साथ बड़ी संख्या में लोग प्रवेश कर सकते हैं।
Photo: Social Media
इस गड्ढे में आग लगने का कारण जहरीली गैस है। जिससे आसपास के लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।
Photo: Social Media
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जब सोवियत संघ की हालत खराब हो गई तो उसने तेल और प्राकृतिक गैस की तलाश में रेगिस्तान में खुदाई शुरू कर दी।
Photo: Social Media
उन्हें प्राकृतिक गैस तो मिली, लेकिन वहां जमीन धंस गई, जो एक विशाल गड्ढा बन गया और यहां से मीथेन गैस का रिसाव होने लगा।
Photo: Social Media
वैज्ञानिकों ने वातावरण को अधिक नुकसान से बचाने के लिए इस गड्ढे में आग लगा दी, तब से लेकर आज तक यह गैस लगातार जल रही है।
Photo: Social Media
लेकिन एक बार आग लगने के बाद लाख कोशिशों के बाद भी वह बुझ नहीं पाई, तब से यह आग इसी गड्ढे में जल रही है।
Photo: Social Media
Watch More Story