By - Simran Singh

Image Source: Freepik

प्राकृतिक गर्मी 

दिन में खिड़कियों और दरवाजों को खुला रखें ताकि प्राकृतिक गर्मी अंदर आ सके।

गहरे रंग के पर्दे सूर्य की गर्मी को ज्यादा सोखते हैं, जिससे कमरे का तापमान बढ़ता है।

गहरे रंग के पर्दे

ठंड में फर्श काफी ठंडा होती है ऐसे में मोटे कालीन बिछाने से कमरे में गर्मी बनी रहती है।

कालीन

दरारों को सिलिकॉन सीलेंट या स्टिकर से सील करें ताकि ठंडी हवा कमरे में न आए।

सिलिकॉन सीलेंट

कमरे में कुछ पानी से भरे बर्तन रखें, पानी की नमी से ठंडक कम होती है।

पानी की बर्तन

रजाई, ऊनी चादर और थर्मल कपड़ों का प्रयोग करें ताकि आपको अतिरिक्त गर्मी मिले।

कपड़े

कुछ मोमबत्तियाँ जलाने से भी कमरे में हल्की गर्मी आ जाती है। यह छोटे कमरों के लिए होता है।

मोमबत्तियाँ 

हॉट वॉटर बैग या गर्म पानी की बोतलें कमरे के तापमान को बढ़ाने में सहायक होती हैं।

हॉट वॉटर बैग

खाना पकाते समय किचन से आने वाली गर्मी का लाभ उठाएं। 

खाना पकना

लैपटॉप या टीवी, गर्मी उत्पन्न करते हैं, इन्हें इस्तेमाल करने से भी कमरे में थोड़ी गर्मी होती है।

लैपटॉप

क्या समुद्र के नीचे बसी है दूसरी दुनिया?