1.3 करोड़ में बिका ये iPhone, जानिए क्या है खास?

किसी फोन के लिए 1.3 करोड़ रुपये चुकाना एक तरह से पागलपन है, यह अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड भी है।

Photo: Freepik

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन को LCG Auctions के दौरान नीलाम किया गया और वहां इसे फर्स्ट रेयर 4Gb iPhone बताया है।

Photo: Freepik

पहली रिलीज यूनिट 4GB अभी भी अपनी फैक्ट्री में स्थिति है और $158,000, यानी लगभग 1.3 करोड़ रुपये से अधिक में बिकी है।

Photo: Freepik

2007 के एक मूल 4GB iPhone ने नीलामी में बिक्री के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Photo: Freepik

4GB आईफोन को जून 2007 में लांच किया गया था। अब तो 8gb वैरिएंट भी आ चुका है। ऐसे में 4GB iPhone को लेकर ये दीवानगी समझ से परे है।

Photo: Freepik

ओरिजिनल 4GB iPhone की कीमत 41,000 रुपये है। नीलामी में इसकी कीमत 318 गुना ज्यादा चुकाई गई।

Photo: Freepik

इस तरह की नीलामी पहले भी होती रही है। पिछली बार एक आईफोन की नीलामी 52 लाख रुपए में की गई थी।

Photo: Freepik