सिर्फ एक चट्टान पर टिका है ये भव्य कैलाश मंदिर, वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पा रहे रहस्य!
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एलोरा की गुफाओं में बने कैलाश मंदिर में किसी भी ईंट या चूने का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
Photo: Social Media
इतिहासकारों के अनुसार इसका निर्माण राष्ट्रकुल के राजा कृष्ण प्रथम ने कराया था।
Photo: Social Media
इसका निर्माण 8वीं शताब्दी में हुआ था और इसे बनाने में केवल 18 साल लगे थे।
Photo: Social Media
कहा जाता है इस तरह का मंदिर इंसानों द्वारा बनाया जाना संभव ही नहीं है। तर्कवादियों के मुताबिक़ 4 लाख टन पत्थर को काटकर किए गये इस मंदिर का निर्माण इतने कम समय में संभव ही नहीं है।
Photo: Social Media
अगर 7 हजार मजदूर डेढ़ सौ वर्षों तक दिन-रात काम करें तो ही इस मंदिर का निर्माण हो सकता है। जो कि नामुमकिन सी बात है।
Photo: Social Media
दुनियाभर के विज्ञानी भी यही मानते हैं कि इतने कम समय में पारलौकिक शक्तियों द्वारा ही ऐसे मंदिर का निर्माण संभव है।
Photo: Social Media
आधुनिक टेक्नोलॉजी और साइंस की सुविधाओं के बाद भी इस प्रकार की डिजाइन को हकीकत में उतार पाना बहुत मुश्किल है।