मात्र 5 रुपये का 'बड़हल' का ये फल रोक देगा उम्र की रफ्तार, हमेशा बने रहेंगे ऊर्जावान!

वैसे तो इस फल का नाम बड़हल है। लेकिन कई लोग इसे दहर, मंकी जैक फ्रूट, आर्टोकार्पस लकुचा, धेउ, लकुच और दाहे के नाम से भी जानते होंगे।

Photo: Freepik

बड़हल का यह औषधीय फल कॉपर, आयरन, मैंगनीज, विटामिन सी, बीटा कैरोटीन, एंटी वायरल, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है। 

Photo: Freepik

इसका नियमित सेवन करने से शरीर की गर्मी से राहत मिलती है। इसके साथ ही यह लिवर को ताजगी देने का भी काम करता है।

Photo: Freepik

बड़हल में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो लिवर का बेहतर ख्याल रखते हैं।

Photo: Freepik

आप इसका सेवन कच्चा और पका कर दोनों तरह से कर सकते हैं। इसके नियमित सेवन से लिवर संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

Photo: Freepik

बड़हल स्किन को झुर्रियों से बचाने के साथ ही यह स्किन पर हुए घाव और एजिंग में दिखने वाले लक्षणों को भी कम करने में मदद करता है।

Photo: Freepik

स्किन में इस्तेमाल करने के लिए बड़हल के पेड़ की छाल को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और इसका पैक बनाकर स्किन पर लगाएं।  

Photo: Freepik

बड़हल के सेवन से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है। यह बारिश के मौसम में होने वाले अपच और कब्ज से भी छुटकारा दिलाता है।

Photo: Freepik

नियमित रूप से बड़हल का सेवन करते हैं तो इससे आपके आंखों की रौशनी भी तेज होती है।

Photo: Freepik

विटामिन ए और सी से भरपूर बड़हल का सेवन बालों के लिए बहुत उपयोगी होता है। इसके सेवन से बाल मजबूत और घने बनते हैं।

Photo: Freepik