शरीर में जमा गंदगी को दूर करेगा ये डिटॉक्स ड्रिंक, पाचन होगा बेहतर

मानसून में स्वस्थ रहने के लिए अच्छा आहार बहुत जरूरी है। इसके लिए आप डिटॉक्स ड्रिंक का इस्तेमाल कर शरीर में जमा गंदगी को बाहर निकाल सकते हैं।

Photo: Freepik

स्वस्थ शरीर के लिए डिटॉक्स करना जरूरी है, जब शरीर में जमा गंदगी बाहर निकलेगी, तभी भोजन में मौजूद पोषक तत्वों का फायदा शरीर को मिलेगा।

Photo: Freepik

यहां हम आपको ऐसे डिटॉक्स ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पीने से आपके शरीर में जमा गंदगी बाहर निकल जाएगी।

Photo: Freepik

आप खीरा-पुदीना डिटॉक्स ड्रिंक बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए मिक्सर जार में 1 खीरा और 10-15 पुदीने की पत्तियां डालकर अच्छे से पीस लें, फिर इसे एक गिलास में छान लें और इसमें नींबू का रस, काला नमक, 1 चुटकी काली मिर्च पाउडर डालकर पिएं।

Photo: Freepik

धनिया डिटॉक्स ड्रिंक बनाने के लिए 1 चम्मच साबुत धनिया 1 गिलास पानी में रातभर भिगोकर रख दें, इसे छानकर सुबह खाली पेट पिएं।

Photo: Freepik

बॉडी डिटॉक्स करने के लिए नींबू और पुदीना डिटॉक्स ड्रिंक काफी फायदेमंद है। इसके लिए 1 ग्लास पानी में 1 नींबू का रस और कुछ पुदीने की पत्तियां भिगो दें, फिर इसे करीब 1 घंटे के बाद पिएं, आपको फायदा मिलेगा।

Photo: Freepik

सेब-दालचीनी डिटॉक्स ड्रिंक बनाने के लिए एक गिलास पानी में सेब के कुछ टुकड़े और 1 दालचीनी डालकर 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें. फिर इस पेय का सेवन करें। यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है और ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करता है।

Photo: Freepik

एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर जीरा डिटॉक्स ड्रिंक बनाने के लिए आपको 1 चम्मच जीरा 1 ग्लास पानी में रातभर भिगो कर रख दें, फिर सुबह इसे छानकर खाली पेट पिएं। इसे पीने से शरीर से टॉक्सिन बाहर होते हैं और पाचन तंत्र दुरुस्त होता है।

Photo: Freepik

एलोवेरा रक्त परिसंचरण, पाचन में सुधार और ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने के लिए एक बढ़िया स्रोत है। इसका डिटॉक्स ड्रिंक बनाने के लिए 1 कप पानी में 1 बड़ा चम्मच ताजा एलो जेल पीसकर मिलाएं और इसका सेवन करें।

Photo: Freepik

विटामिन और मिनरल्स से भरपूर तरबूज और पुदीना डिटॉक्स भी बहुत फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए एक जार में ½ कप तरबूज के टुकड़े और पुदीने की पत्तियों को 2 गिलास पानी के साथ रातभर भिगोकर छोड़ दें फिर सुबह इसका खाली पेट सेवन करें।

Photo: Freepik