By - Simran Singh
Image Source: Freepik
Date-13-02-2025
दुनिया में एक ऐसा देश है जिसकी मुद्रा सबसे मज़बूत मानी जाती है।
अमेरिका, चीन और सऊदी की मुद्राएँ भी इस देश से पीछे हैं।
कुवैत नाम का यह देश मुद्रा के मामले में दुनिया में सबसे मज़बूत है।
कुवैत की मुद्रा का नाम कुवैती दीनार है, जिस तरह भारतीय मुद्रा को INR लिखा जाता है, उसी तरह कुवैती दीनार को KWD लिखा जाता है।
कुवैत की मुद्रा के मूल्य को समझने के लिए इसे भारतीय मुद्रा से जोड़ा जा सकता है।
एक कुवैती दीनार की कीमत भारत के 281 रुपये के बराबर है, जो इसे शक्तिशाली बनाता है।
कुवैत की मुद्रा की मज़बूती उसके तेल उद्योग की वजह से है। कुवैत के पास तेल का विशाल भंडार है और यह सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है।