By - Preeti Sharma Image Source: Freepik
पीले रंग की इस खूबसूरत चिड़िया से ब्रिटिश सरकार जानलेवा काम करवाती थी।
यह चिड़िया कोयला खदानों में सरकार के लिए काम करती थी जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
इस चिड़िया का नाम कैनरी या कनारी है। जो जहरीली गैस ढूंढने का काम करती थी।
कोयला खदानों में बिना गंध वाली जहरीली गैस मजदूरों के लिए खतरनाक होती थी जो उनकी जान भी ले सकती थी।
ऐसे में मजदूरों की जान बचाने के लिए अंग्रेजों ने साल 1896 में कनारी चिड़िया का इस्तेमाल करने का फैसला लिया।
इससे पहले चूहे कोयला खदान में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड पता लगाने का काम करते थे।
कोयला खदानों में जहरीली गैस को पहचानने के लिए जानवरों का इस्तेमाल जॉन स्कॉट हाल्डेन का सुझाव था।
कोयला खदानों में जहां पर जहरीली गैस होती थी वहीं से ये चिड़िया भाग जाती थी जिससे मजदूरों को संकेत मिलता था।