By - Simran Singh
Image Source: Freepik
ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी में पाई जाने वाली छिपकली 'फ्रिल्ड ड्रैगन' आपको डिलोफोसॉरस की याद दिलाएगा।
बड़ी चोंच वाला हॉर्नबिल एक विशालकाय पक्षी है, जो आपको उड़ने वाले पेटरोसॉर नामक सरीसृपों की याद दिलाएगा।
गिरगिट जैक्सन के सिर पर तीन सींग होते हैं और सिर के पीछे एक प्लेट जैसी संरचना होती है।
सेलफिन ड्रैगन लगभग इगुआना की तरह ही दिखता है, लेकिन यह उसकी तुलना में अधिक चिढ़चिढ़ा मिजाज का होता है।
जीसस क्राइस्ट छिपकली एक व्यस्क ग्रीन बेसिलिस्क आपको स्पिनोसॉरस, डिमेट्रोडोन के अलावा पैरासॉरोलोफ़स और लैंबियोसॉरस जैसी भी लगेगी।