By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
गर्मी के मौसम में कार में आग लगने के मामले तेजी से बढ़ते हैं, ज्यादातर हादसे लापरवाही के कारण होते हैं
All Source: mirai
बंद कार में तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, ज्वलनशील सामान खतरे को कई गुना बढ़ा देता है
कार में रखा सिगरेट जलाने वाला लाइटर, रोजाना इस्तेमाल के कारण लोग इसे कार में ही छोड़ देते हैं
लाइटर में भरी होती है ज्वलनशील गैस, तेज धूप में गैस फैलने लगती है, दबाव बढ़ने से लाइटर फट सकता है
ज्यादातर लाइटर प्लास्टिक के होते हैं, गर्मी में प्लास्टिक पिघल सकता है, गैस या फ्लूइड बाहर निकल सकता है
हैंड सैनिटाइजर, परफ्यूम और डियोड्रेंट, अल्कोहल स्प्रे
लाइटर फटते ही कार में आग लग सकती है, पूरी गाड़ी मिनटों में जल सकती है
धूप में खड़ी कार में ज्वलनशील चीज न छोड़ें, लाइटर हमेशा जेब या घर में रखें, पार्क करने से पहले कार चेक करें
छोटी सी लापरवाही = लाखों का नुकसान, सावधानी ही सुरक्षा है