पहली बार बना रहे हैं थाईलैंड जाने का प्लान, तो इन बातों का रखें ध्यान
Written By
: Preeti Sharma
Source
: Freepik
थाईलैंड अपने खूबसूरत बीच, संस्कृति और स्वादिष्ट फूड की वजह से दुनियाभर के टूरिस्टों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।
थाईलैंड
थाईलैंड ट्रिप पर जाने से पहले अपनी यात्रा को अच्छे से प्लान कर लें। किन शहरों में आप घूमना चाहते हैं उसकी लिस्ट बना लें।
ट्रैवल प्लानिंग
भारतीय नागरिकों को थाईलैंड में 15 दिन तक वीजा ऑन अराइवल मिलता है। ज्यादा दिन रुकने के लिए पहले से टूरिस्ट वीजा अप्लाई करें।
वीजा का ध्यान
थाईलैंड में ज्यादातर कैश चलता है। ऐसे में शहर के अंदर लाइसेंस एक्सचेंज काउंटर पर जाकर करेंसी एक्सचेंज करवा लें।
कैश एक्सचेंज
थाई लोग अपनी संस्कृति और धर्म को बहुत ही मानते हैं तो उनके मंदिर में जाते समय जोर से बात करना या गुस्सा दिखाने से बचें।
संस्कृति का सम्मान
दुनियाभर में थाईलैंड का स्ट्रीट फूड मशहूर है। यहां पर आप पैड थाई, मंगो स्टिकी राइस जैसी चीजों को ट्राई कर सकते हैं।
स्ट्रीट फूड
बैंकॉक में ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है तो ऐसे में स्काई ट्रेन या मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां टुक टुक भी चलता है।
बैंकॉक
एयरपोर्ट से टूरिस्ट सिम खरीद लें जिसमें डेटा और कॉलिंग की सुविधा हो। जिससे आपको यात्रा में दिक्कत न हो।
टूरिस्ट सिम
Relationship Tips: रिश्तों में दरार पैदा कर सकती है ये आदतें