By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

राजस्थान के ये गांव हैं बेस्ट टूरिज्म विलेज, आप भी करें एक्सप्लोर

राजस्थान में प्राचीन किले, इमारतें, पैलेस आदि ऐतिहासिक स्थल की भरमार है।

राजस्थान

यहां पर जैसलमेर से लेकर जयपुर तक एक से बढ़कर एक पर्यटन स्थल हैं।

पर्यटन स्थल

लेकिन यहां के शहरों के अलावा खूबसूरत गांव भी हैं जिसे देखने के बाद आप आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे।

खूबसूरत गांव

राजस्थान के इस गांव में सभी घर मिट्टी के बने हुए हैं और छतें छप्पर से ढकी है। यहां पक्के मकान बहुत ही कम मिलेंगे।

देवमाली गांव

उदयपुर का यह गांव सुकून के पल बिताने के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन रहेगा।

मेनार गांव

यह जोधपुर से करीब 22 किमी दूर है जहां पर पेड़ों और जानवरों की पूजा होती है।

बिश्नोई गांव

यह जैसलमेर के पास स्थित है जहां का रहन सहन और रेत के टीले काफी मशहूर है।

खुरी गांव

राजस्थान का यह छिपा हुआ खजाना है जहां पर तेंदुए पाए जाते हैं। यह काफी सुंदर जगह है।

जवाई गांव

इस बार अपने पार्टनर से जरूर करें ये वादे, बढ़ जाएगा आपके बीच प्यार