By - Mrinal Pathak

Image Source: Social Media

इन टी20 टॉपर्स को टेस्ट में नहीं किया गया 'टेस्ट', लिस्ट में 3 भारतीय दिग्गज भी शामिल

आज हम दुनिया के उन 10 बल्लेबाजों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने टी20 में खूब नाम कमाया लेकिन टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू तक नहीं कर सके

इस फेहरिस्त में पहला नाम डेविड हसी का है। जिन्होंने लिमिटेड ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं।

डेविड हसी

दूसरे नंबर पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान का नाम है। पठान की बल्लेबाजी के नमूने आपने भी देखे होंगे

यूसुफ पठान

इस कैरिबियाई प्लेयर ने भी लिमिटेड ओवर्स में खूब धमाल मचाया लेकिन टेस्ट में कभी मौका नहीं मिल सका

कायरन पोलार्ड

यजुवेंद्र चहल ने कई बार अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम को मैच जितवाए हैं। लेकिन इनका टेस्ट खेलने का ख्वाब अब भी अधूरा है

यजुवेंद्र चहल 

इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कई बार हारे हुए मैच बल्लेबाजी के दम पर जितवाए हैं। इसके बावजूद कभी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन सके।

डेविड मिल

एडम जाम्पा इस लिस्ट में 6वें नंबर पर आते हैं जिन्हें टेस्ट में अब तक मौका नहीं दिया गया है।

एडम जाम्पा

रॉबिन उथप्पा तीसरे ऐसे इंडियन प्लेयर हैं जिन्होंने लिमिटेड ओवर्स में बेहतरीन खेल का मुजाहिरा पेश किया लेकिन टेस्ट नहीं खेल सके।

रॉबिन उथप्पा

निकोलस पूरन भी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इनका भी टेस्ट खेलने का स्वप्न अभी साकार नहीं हो सका है।

निकोलस पूरन 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन को भी अपने कई बार मैदान पर तूफान लाते हुए देखा होगा। इन्हें भी टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

क्रिस लिन

यह इस फेहरिस्त का आखिरी और ऑस्ट्रेलिया का चौथा ऐसा खिलाड़ी है जिसने लिमिटेड ओवर्स में धमाल मचाया लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन सका।

जेम्स हॉप्स

स्पोर्ट्स की खबरें देखने के लिए