एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल और द्रिशा आचार्य 18 जून को पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंध गए।

शादी के बाद करण ने इंस्टाग्राम पर पत्नी द्रिशा के साथ वेडिंग तस्वीरें भी शेयर की।

रविवार की रात को करण और द्रिशा के वेडिंग रिसेप्शन का भी आयोजन किया गया।

कपल अपने रिसेप्शन पार्टी में हाथों में हाथ डाले नजर आए।

द्रिशा रिसेप्शन में ऑफ व्हाइट एम्ब्रायडरी गाउन में नजर आईं।

करण अपने रिसेप्शन में ब्लैक सूट में डैशिंग दिखे।

पोते के रिसेप्शन में दादा धर्मेंद्र फुल एनर्जी में नजर आए। 

बेटे के रिसेप्शन में सनी देओल ऑल-ब्लैक आउटफिट में छोटे बेटे राजवीर के साथ नजर आए।

करण के रिसेप्शन में चाचा बॉबी, चाची तानिया और आर्यमन देओल भी कैमरे के लिए पोज देते नजर आए।

करण के रिसेप्शन में सलमान खान भी ब्लू सूट में दिखे।

रिसेप्शन में आमिर खान का कुर्ता और जींस में सिंपल लुक देखने को मिला।

शत्रुघ्न सिन्हा भी करण देओल के रिसेप्शन में पहुंचे।

रिसेप्शन में राज बब्बर ब्लैक सूट में नजर आए।

इस खास मौके पर सुनील शेट्टी ब्लैक सूट में हैंडसम लग रहे थे।

करण और द्रिशा के रिसेप्शन में कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी के साथ शिरकत की।