ये संकेत बताते हैं कि हेयर फॉल नहीं है नॉर्मल, जानें इसके पीछे का कारण

औसतन जब बाल झड़ते हैं तो उनकी जगह नए बाल भी उग आते हैं, जिससे बालों के झड़ने और बढ़ने के बीच संतुलन बना रहता है।

Photo: istock

सामान्य बाल झड़ने की स्थिति में व्यक्ति को पतले बाल और गंजेपन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।

Photo: istock

लेकिन नहाते समय बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं या सोते समय तकिए पर बहुत ज्यादा बाल गिरे हुए देखते हैं तो इसे नॉर्मल नहीं माना जाता।

Photo: istock

बालों का पतला होना और सिर के ऊपरी हिस्से पर बालों का लगातार कम होना असामान्य बालों के झड़ने का कारण हो सकता है।

Photo: istock

अगर बालों को दो हिस्सों में बांटते समय आपकी हेयर लाइन में बहुत ज्यादा गैप हो तो इसे भी असामान्य माना जाता है। कई बार सिर की गंदगी या सिर में रूसी आदि के कारण भी बाल झड़ने लगते हैं।

Photo: istock

अगर बाल झड़ने के साथ-साथ आपको सिर की त्वचा और बालों के रोमों में दर्द का एहसास हो, तो यह एक गंभीर समस्या की ओर इशारा करता है।

Photo: istock

बालों का अत्यधिक रूखा होना और टूटना असामान्य बालों के झड़ने का संकेत देता है। कई बार पतले बालों और गंजेपन की समस्या का मुख्य कारण जेनेटिक हो सकता है।

Photo: istock

पीसीओएस, गर्भावस्था और मेनोपॉज के दौरान कई बार असामान्य बालों के झड़ने का सामना करना पड़ता है।

Photo: istock

कभी-कभी कुछ मेडिकल कंडीशन जैसे थायराइड डिसऑर्डर, ऑटोइम्यून बीमारी और न्यूट्रिशन की कमी के कारण भी अत्यधिक बाल झड़ने लगते हैं।

Photo: istock

जो लोग हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर ट्रीटमेंट और डिप्रेशन आदि के लिए दवाइयां कहते हैं।  उन्हें भी असामान्य बाल झड़ने का सामना करना पड़ता है।

Photo: istock

अत्यधिक तनाव से बाल झड़ने लगते हैं जिसे टेलोजन एफ्लुवियम कहा जाता है। इसमें तनाव के कारण बाल फॉलिकल रूट के रेस्टिंग फेज में एंट्री कर जाता है।

Photo: istock

टाइट पोनीटेल बनाने या बालों को बहुत कसकर मोड़कर बांधने से भी असामान्य रूप से बालों के गिरने की समस्या होती है।

Photo: istock

Disclaimer: इस लेख में बताए गए तरीके, विधि और सुझावों को लागू करने से पहले कृपया डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Photo: istock