22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होने वाली है। यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अहम टूर्नामेंट हैं।

ऐसे में कुछ खिलाड़ी IPL  में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

ऋषभ पंत वो खिलाड़ी हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, एक्सीडेंट की वजह से वह लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। 

रुतुराज गायकवाड़ भी इस लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने 2023 में 400 से ज़्यादा रन बनाकर CSK को खिताब दिलाने में सबसे आगे थे। 

रिंकू सिंह की बात करें तो वह टी20 में बेहद शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। पिछले साल उन्होंने KKR के लिए खेलते हुए धमाल मचाया था। 

संजू सैमसन भी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। वह अक्सर ही RR के लिए शानदार कप्तानी और प्रदर्शन करते हुए आए हैं। 

शिवम दुबे ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में धमाल मचाया था। ऐसे में IPL में भी वह कमाल दिखाकर वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। 

PBKS के जितेश शर्मा भी एक होनहार फिनिशर हैं। उन्होंने सीमित अवसरों में अच्छा प्रदर्शन किया है।