OYO के कमरे बुक करने के नियम अब बदल गए हैं।
अविवाहित जोड़ों को अब OYO के होटलों में प्रवेश नहीं मिलेगा।
अब ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग करते समय कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए।
ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कौन से लोग OYO के कमरे बुक नहीं कर सकते।
OYO कंपनी की ओर से अब नया चेक-इन नियम लागू किया गया है।
अब अविवाहित जोड़े OYO के होटल बुक नहीं कर सकते।
अब OYO के होटलों में बुकिंग के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज दिखाने होंगे।
अब रिश्ते को साबित करने के लिए शादी का सबूत या रिश्ते का सबूत देना होगा।
अब होटल तय करेगा कि वह अविवाहित लोगों को कमरे देगा या नहीं।