ऐसी महिलाएं जिन्होंने जवानी में नहीं बल्कि बुढ़ापे में डिग्री हासिल की है। दुनिया को बता दिया पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती।

पढ़ने-लिखने की सभी बंदिशों को तोड़कर 87 साल की उम्र इन बुजुर्ग महिला ने कनाडा की यॉर्क यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की। 

वरथा शानमुगनाथान 

चेन्नई की रहने वाली इन बुजुर्ग महिला ने  67 साल की उम्र में मास्टर की डिग्री हासिल की थी।

एम चेल्लताई

90 साल की इन बुजुर्ग महिला ने 71 साल बाद नॉदर्न इलिनॉय यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।

जॉयस डेफाऊ

जॉयस डेफाऊ

उत्तरप्रदेश की 92 वर्षीय सलीमा खान नाम की बुजुर्ग महिला ने पढ़ाई पूरी की। एक से लेकर 100 तक की गिनती पढ़ती हैं।

सलीमा खान 

सलीमा खान