By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
गोवा कपल्स से लेकर बैचलर लोगों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
All Source: Freepik
गोवा में बीच पर मस्ती और कसीनो में सस्ती शराब लोगों को आकर्षित करती है।
हालांकि गोवा में बीच पर पार्टी के दौरान कुछ गलतियां जेल की नौबत लो सकती है।
गोवा बीच पर घूमते समय कचरा इधर-उधर फेंकने पर जुर्माना हो सकता है।
ध्यान रहे कि गोवा के बीचों पर अश्लील हरकतें करने पर जेल हो सकती है।
अगर विदेशी लोगों या महिलाओं पर तंज करते हैं तो जेल हो सकती है।
बीच पर कई लोग बैठे होते हैं ऐसे में उनकी तस्वीरें लेना आपत्तिजनक हो सकता है।
कसीनो में खेलना और हारने के बाद पंगे करने की कोशिश जेल पहुंचा सकती है।