गर्मी में घूमने का मजा किरकिरा कर देती हैं ये गलतियां

3rd May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

गर्मियों के मौसम में घूमना किसी मुश्किल काम जैसा है। हर कोई गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाता है।

गर्मी का मौसम

Image Source:Freepik

हालांकि घूमने के शौकीन लोग गर्मी में भी कहां रहते हैं। लेकिन थोड़ी सी लापरवाही परेशानी का कारण बन सकती है।

घूमने के शौकीन

Image Source:Freepik

गर्मियों में घूमने के लिए हमेशा ठंडी जगह को सेलेक्ट करें। इस बात का ध्यान रखें कि वहां ज्यादा लोग तो नहीं आते।

जगह का ध्यान

Image Source:Freepik

अगर आपका सफर लंबा है तो पर्सनल कार बुक कर सकते हैं क्योंकि पब्लिक गाड़ी से हालत खराब हो सकती है।

पर्सनल कार

Image Source:Freepik

इस समय किस जगह का मौसम अच्छा यह जानने के बाद भी किसी जगह को ट्रैवल डेस्टिनेशन के रूप में चुनें।

मौसम की जानकारी

Image Source:Freepik

पैकिंग करते समय ध्यान रखें कि गर्मी से बचने का सामान आपके पास है। जिससे ट्रिप का मजा कम न हो।

पैकिंग

Image Source:Freepik

ढीले और हल्के कपड़े, टोपी, कैप या स्कार्फ, आंखों को धूप से बचाने के लिए चश्मे आदि साथ रखें।

हल्के कपड़े

Image Source:Freepik

गर्मी में तेज धूप, पसीने और थकान से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें। इससे मजा करना आसान हो जाएगा।

जरूरी सामान

Image Source:Freepik