By - Preeti Sharma Image Source: Instagram
बॉलीवुड कॉमेडी फिल्मों के बेताज बादशाह गोविंद अपनी कॉमिक टाइमिंग की वजह से जाने जाते हैं।
जबरदस्त कॉमेडी फिल्म भागम भाग के कई प्लॉट मलयालम फिल्म मन्नार मथाई स्पीकिंग से लिए गए हैं।
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म साजन चले ससुराल तेलुगु फिल्म अल्लारी मोगुडु का रिमेक थी।
तमिल फिल्म चिन्ना मपिल्लाई का रीमेक है कुली नंबर 1 जिसमें गोविंदा और करिश्मा को काफी पसंद किया गया।
गोविंदा और करिश्मा कपूर की शानदार फिल्म राजा बाबू तमिल फिल्म रासुकुट्टी का रीमेक थी।
गोविंदा का इस फिल्म को भी कन्नड फिल्म से कॉपी किया गया है। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी।
तमिल फिल्म कढ़ालिक्का नैरामिल्लई का रीमेक है हसीना मान जाएगी। जिसमें गोविंदा और संजय दत्त थे।
उनकी फिल्म 1993 में रिलीज हुई एक्शन कॉमेडी कन्नड फिल्म का रिमेक थी।