By - Deepika Pal Image Source: Social Media
हम आपको कुछ ऐसे हेयर कलर ऑप्शन्स बता रहे हैं जो हर इंडियन स्किन टोन पर सूट करते हैं और आपको एक स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देते हैं।
ये एक वॉर्म शेड है जो भारतीय स्किन टोन के साथ खूबसूरती से ब्लेंड हो जाता है और आपके बालों को हेल्दी और शाइनी दिखाता है।
ये हेयर कलर आपके बालों को एक सॉफ्ट और ग्लॉसी फिनिश देता है और हर स्किन टोन पर सूट करता है।
ये रंग खासतौर पर उन लोगों के लिए बेस्ट है जो अपने बालों को ब्राउन टच देना चाहते हैं लेकिन बहुत ज्यादा लाइट नहीं करना चाहते है।
ये कलर बालों को एक स्टाइलिश और सोफिस्टिकेटेड टच देता है और फैशन-फॉरवर्ड लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
ये बालों को नेचुरल सन-किस्ड इफेक्ट देता है और इंडियन स्किन टोन पर ग्लोइंग और फ्रेश लुक क्रिएट करता है।
फेयर और मीडियम स्किन टोन के लिए हनी ब्लॉन्ड, एश ब्राउन, कैरेमल हाइलाइट्स कलर सही है और डस्की स्किन टोन वाली महिलाएं चॉकलेट ब्राउन, कोकोआ ब्राउन अच्छा है।