स्किन को टाइट रखने वाले आहार

30  June 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

जैसे: संतरा, आंवला, नींबू, कीवी, स्ट्रॉबेरी, कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाकर स्किन को टाइट और ग्लोइंग बनाते हैं।

विटामिन C युक्त फल

All Source: Freepik

जैसे: अंडा, दालें, पनीर, दही, मछली, स्किन टिशूज़ की रिपेयर में मदद करता है और स्किन को स्ट्रॉन्ग बनाता है।

प्रोटीन युक्त आहार

जैसे: पालक, ब्रोकली, गाजर, टमाटर, फ्री रेडिकल्स से लड़कर स्किन एजिंग को धीमा करते हैं।

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर सब्जियां

जैसे: अखरोट, अलसी के बीज, चिया सीड्स, मछली (सल्मन), स्किन की इलास्टिसिटी बनाए रखते हैं और ड्राइनेस दूर करते हैं।

ओमेगा-3 फैटी एसिड

जैसे: बादाम, सूरजमुखी के बीज, एवोकाडो, स्किन को हाइड्रेट और यंग बनाए रखने में सहायक होते हैं।

विटामिन E युक्त चीजें

जैसे: हड्डी की सूप (Bone broth), जिलेटिन, स्किन की फर्मनेस बनाए रखते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं।

कोलेजन सपोर्टिव फूड्स

हाइड्रेशन स्किन के लिए सबसे जरूरी है, जिससे स्किन प्लंप और टाइट बनी रहती है।

पर्याप्त पानी पीना