आशा पारेख के ये सदाबहार गाने, जिन्हें सुनकर आज भी थिरकने लगते हैं लोग!

अभिनेत्री आशा पारेख अपने अभिनय के दम पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की हिट गर्ल के रूप में जानी जाती थी।

Photo: Social Media

आशा पारेख को हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है।

Photo: Social Media

अपने समय में आशा पारेख की फिल्मों के अलावा उनके सदाबहार गाने भी दर्शकों पर खूब जादू चलाते थे, जिन्हें सुनकर आज भी लोग थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं।

Photo: Social Media

आइए एक नजर डालते हैं आशा पारेख के मशहूर गानों पर...

Photo: Social Media

आशा पारेख और शम्मी कपूर पर फिल्माया गाना 'ओ मेरे सोना रे सोना रे' 1966 की फिल्म 'तीसरी मंजिल' में था।

Photo: Social Media

फिल्म 'तीसरी मंजिल' का एक और गाना 'ओ हसीना जुल्फों वाली' आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है।

Photo: Social Media

1968 में आई फिल्म 'शिकार' का गाना 'पर्दे में रहने दो' आशा पारेख के बेहतरीन गानों में से एक है, जिसे आज भी खूब पसंद किया जाता है।

Photo: Social Media

फिल्म 'तीसरी मंजिल' के गाने 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा' में आशा पारेख और शम्मी कपूर के जबरदस्त डांस ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था।

Photo: Social Media

यह गाना आज भी शादी पार्टियों की शान बढ़ाता है, जिस पर लोग नाचते नजर आते हैं।

Photo: Social Media

1972 की फिल्म 'समाधि' के गाने 'कांटा लगा' पर आशा पारेख का डांस काफी पसंद किया गया था।

Photo: Social Media

1970 में आई फिल्म 'आन मिलो सजना' का गाना 'अच्छा तो हम चलते हैं' आज भी हर कपल को पसंद है।

Photo: Social Media

इसी फिल्म का एक और गीत 'तेरे कारण तेरे कारण' खूब सुर्खियों में रहा, जो लगभग उस दौर के हर युवा की जुबान पर हुआ करता था।

Photo: Social Media

सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने साल 1992 में आशा पारेख को पद्मश्री से सम्मानित किया था।

Photo: Social Media

साल 2020 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

Photo: Social Media

इसके अलावा आशा पारेख को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड (कटी पतंग) से भी नवाजा जा चुका है।

Photo: Social Media