navbharatlive.com

दोस्ती हो तो ऐसी, सच्ची दोस्ती की मिसाल देती ये जोड़ियां

By - Deepika Pal

Published  August 3 2024

सबसे घनिष्ठ जोड़ियों में एक जोड़ी जिसने रंग-रूप, जात-पात और पहनावे के बंधन तोड़े।

श्री कृष्ण और सुदामा

महाभारत में कृष्ण अर्जुन के सारथी होने के साथ साथ एक अच्छे दोस्त भी थे।

अर्जुन और श्री कृष्ण 

  बजरंगबली हनुमान औऱ सुग्रीव की दोस्ती बेमिसाल थी जो हर परिस्थिति में साथ दिया।

 हनुमान और सुग्रीव

 मुगल सम्राट अकबर और उनके मंत्री बीरबल दोनों की दोस्ती की कहानी आज भी काफी मशहूर है।

अकबर और बीरबल

दोनों मिलकर अमीरों को लूटते थे और गरीबों की मदद करते थे।

 रॉबिन हुड- लिटिल जॉन

क्रिकेटर सचिन के सच्चे दोस्तों में से एक, दोनों ने कई साल साथ में क्रिकेट भी खेला।

 सचिन- अतुल 

एक मकसद ने दो नेताओं को बनाया दोस्त, दुनिया में इनकी दोस्ती मिसाल है।

अटल- लालकृष्ण 

ओलंपिक देखने जा रहें है आप, तो इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर