By - Simran Singh

Image Source: Freepik

ये किताबें आपके रिश्ते को करेंगी मजबूत

www.navbharatlive.com

अगर आप अपने पार्टनर से बेहद प्यार करते हैं, तो उन्हें गुलाब की जगह ये किताबें दें।

गुलाब की जगह किताबें

इससे आपका रिश्ता सात जन्मों तक मजबूत रहेगा।

मजबूत रिश्ते

डॉ. नीरजा सरन द्वारा लिखी गई यह किताब रिश्तों को गहराई से समझने और उन्हें संजोने के बारे में बताती है।

स्वस्थ रिश्तों का राज

आमिर लेविन और रेचल एसएफ हेलर द्वारा लिखी गई यह किताब आपको प्यार को समझने और उसे बनाए रखने में मदद करती है।

संलग्न

रवींद्र कुमार की यह किताब आधुनिक समय में रिश्तों की चुनौतियों और उन्हें कैसे बनाए रखा जाए, इस पर है।

आधुनिक रिश्ते

ज्योत्सना पाराशर की यह किताब भारतीय विवाह की परंपरा से जुड़े पहलुओं पर केंद्रित है, जो जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बनाए रखने में मदद करती है।

सात फेरे

चेतन भगत की यह किताब प्रेमियों को रिश्तों की कुछ समझ देती है।

प्यार के फंडे

इस देश में मौजूद है Divorce Temple