ये गलत आदतें बन सकती हैं कंगाली का कारण

13 August 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

वास्तु के अनुसार कुछ गलत आदतें जीवन में आर्थिक समस्या पैदा कर सकती हैं।

आर्थिक समस्या

All Source: Meta AI

कुछ बुरी आदतों की वजह से घर में लक्ष्मी जी का वास नहीं रहता है और कंगाली आ सकती है।

बुरी आदतें

बिस्तर को साफ नहीं करने से शारीरिक बीमारियां हो सकती है।

गंदा बिस्तर

माना जाता है कि घर के अंदर थूकने अशुद्धी फैलती है और कंगाली आती है।

थूकना

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में गंदगी रखने वाले लोगों के यहां लक्ष्मी जी नहीं रुकती।

गंदगी

घर पर महिलाओं का अपमान होता है तो लक्ष्मी जी वहीं नहीं जाती हैं।

अपमान

माता पिता को दुख देने से घर में सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।

माता पिता को दुख

वास्तु के अनुसार इन गलत आदतों को अपनाने से जीवन में नकारात्मकता आती है।

गलत आदतें

मिर्जापुर में घूमने की सबसे बेस्ट जगहे